Friday, 21 December 2018

Top 100 Pyar Shayari in Hindi 2019 [100% Fresh & Unique]

Pyar Shayari in Hindi 2019 - This time we come up with some of the best and unique Pyar Shayari in the Hindi language with 100% Hindi fonts. We hope that you like our collection and do share it.

Pyar Shayari in Hindi

Pyar Shayari in Hindi 2019


1. जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये और जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये|

2. कभी तकदीर का मातम कभी दुनिया का गिला, मंजिल ऐ इश्क में हर गम पे रोना आया|

3. तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं, मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही|

4. किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें, तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना|

5. यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है|

6. ये जो ज़िन्दगी है ना, तेरे बिन अधूरी है|

7. कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे, तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे|

8. होता अगर मुमकिन, तुझे

9. सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ, अभी तक इस सोच में हुँ कि औरक्या सोचुँ|

10. भुल जाना उसे मुश्कील तो नहीं है लेकिन, काम आसान भी हम से कहां होते है|

11. हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो, हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था|

12. मैं जुर्म ए ख़मोशी की सफ़ाई नहीं देता, ज़ालिम उसे कहिए जो दुहाई नहीं देता|

13. खुदा जाने कशीश कैसी है, उस की यादों में, मै जरा जिक्र छेडुं तो हवांए रक्स करती है|

14. खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें, तुम हो, हम हो और इश्क़ हो जाये|

15. इस शहर के अंदाज अजब देखे है यारों, गुंगो से कहा जाता है, बहरों को पुकारो|

16. आया ही था अभी मेरे लब पे वफा का नाम, कुछ दोस्तों ने हाथ मे पत्थर उठा लिये|

17. फासलों का एहसास, तो तब हुआ साहेब, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया|

18. मेरी हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए जिन्दगी, ये दिल भी थक चुका है इसकी ज़ामानत कराते कराते|

19. कितना शर्मींदा हुआ मै बुरा कह के उसे, क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा|

20. एक तुम को ना जीत सके हम तुम को, उम्र बीत गयी खुद को खिलाडी कहते कहते|

21. अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है|

22. अभी उम्मीद बाकी है कि वो बिछडा हुआ साथी| किसी भी मोड पर मिल कर हैरान कर देंगा|

23. ये तजुर्बा भी हुआ है, बुझे चिरागो से, के हर अंधेरा हमे देखना सिखाता है|

24. हैरान तुम ना होना उस के फैसले पर, कब उस ने कहा था के धोखा नहीं देंगा|

25. युं मेरे साथ दफन दिले बेकरार हो, छोटा सा एक मजार के अंदर मजार हो|

26. आज यकीन हो गया साहब, हमको उनकी वफाओं का, वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती , फिक्र बहुत करती है|

27. हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम, फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम|

28. जब तेरे लम्हे न गुज़रें मेरे बिन तो समझ लेना, टूटकर चाहा था किसी ने इस नफरत भरे जहाँ में|

29. ना जाने उनका वक्त आज कहाँ गुजरता है| जिनके लिए वक्त से भी ज्यादा कीमती थे हम|

30. उदास चेहरे कोई भी नहीं पढ़ा करता, नुमाइशोकी तरह आप भी सजे रहना|

32. ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना, बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे|

33. जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का, वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है|

34. तेरी आँखे जो बोल जाती है तेरी साँसे जब गुनगुनाती है, तब मेरी हर हसरत एक नया रूप पाती है|

35. याद रखते है हम आज भी उन्हें पहले की तरह, कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते है|

36. कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूँ, पर डर लगता है के तु, ख्वाहिश में मुझसे जुदाई ना माँग ले|

37. यूँ तो हम अपने आप में गुम थे, सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे|

38. तुम ये मत समझना की मुझे कोई नहीं चाहता, तुम छोड़ भी दोगे तो मौत खड़ी है अपनाने के लिए|

39. कई बार गलती के बिना गलती मान लेते है हम, क्यूकी डर लगता है कोई अपना रूठ ना जाए|

40. तु कर ले हिसाब अपने हिसाब से, लेकीन, उपर वाला लेगा हिसाब अपने हिसाब से|

41. पलको पर रुका है समुन्दर खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का|

42. किसी को बताना न की भुला दिया तुमने, हम तो लोगों से यही कहते हैं की तुम मसरूफ बहुत हो|

43. लाख दाग क्यों ना हो दामन में पर चोर मेरे मन में तो नही, अगर ना समझे वो इस बात को तो मेरे इश्क के काबिल वो नही|

44. क्यूँ हमें बदनाम करते हो ऐ दुनिया वालों इश्क़ ही किया है कोई बम ब्लास्ट तो नहीँ|

45. तुम एक बार मुझसे मुझ, जैसी मोहब्बत करके तो देखों यार, प्यार उम्मीद से कम हो तो सजा ए मौत दे देना|

46. प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे, दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी|

47. वो मेरे दिल का टुकड़ा था, मेरी ज़ात का हिस्सा था| वो मेरे दर्द की कहानी थी, मेरे प्यार का किस्सा था|

48. जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का सिंगार कीजिये फूल शाख से न तोड़िए खुशबुओं से प्यार कीजिये|

49. तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी, प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे|

50. छलकता है कुछ इन आँखों से रोज़, कुछ प्यार के कतऱे होते है, कुछ दर्द़ के लम्हें|

51. बरसो के बाद होती है मुलाकात, फिर भी रहती है दिल में दिल की बात, नज़रो से करना पड़ता है प्यार, पर नज़र मिलाने के लिये भी करना पड़ता है इंतज़ार|

52. कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना है ज़रूरी, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है|

53. मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो, कहते है टूटे हुए लोग हमेशा खामूश हुआ करते है|

54. यांदे हमे पीछे खिचती है और सपने हमे आगे ले जाती है|

55. असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को भी गुलाब समझता है|

56. जरूरी नही की मिठाई खिलाकर ही दुसरो का मुह मीठा करे, आप मीठा बोलकर भी लोगो को खुशी दे सकते है|

57. पता नहीं मेरा हक है की नहीं, फिर भी ना जाने क्यों तुम्हारी देखभाल करना अच्छा लगता है|

58. ज़ब खामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है, पता नहीं कब दिन कब रात होती है|

59. चले गये है दूर कुछ पल के लिए, मगर करीब है हर पल के लिए, कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए, जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए|

60. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है, दिल में बसायी है जो वोह आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी, हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है|

61. दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे| महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे| वादा है तुमसे| दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे|

62. फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी|

63. छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से, सुना है कुछ लोग, मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है|

64. खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़| चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क|

65. कागज पे तो अदालत चलती है, हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये|

66. सुनना चाहते है एक बार आवाज़ आपकी मगर बात करने का बहाना नहीं आता|

67. बस अच्छा लगता है तुम्हें देखना तुम्हें सोचना और तुमसे ही बातें करते रहना|

68. बहुत खुबसूरत होते है ऐसे रिश्ते, जिन पर कोई हक़ भी ना हो और शक भी ना हो|

69. आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हे तो अपने आप मिल जाते है|

70. एक चाहत थी तेरे साथ जीने की वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी|

71. मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशी पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी|

72. मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना वरना जरा सी भी चुके तो मोहब्बत हो जायेगी|

73. ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है ना लिबास में, निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे|

74. तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नहीं अब सोचने लगे है हम की, जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है|

75. कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊ दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|

76. अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिये, दिल ए नादान कही इस पे शहीद ना हो जाये|

77. ना सवाल बनके मिला करो, ना जवाब बनके मिला करो, मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है, मुझे ख्वाब बनके मिला करो|

78. बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर, आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाहत में|

79. मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं, मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके|

80. खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे|

81. पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते, और उन रिश्तों से बनता है कोई खास|

82. मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम, मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम|

83. इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी|

84. कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी, मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है|

85. कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है|

86. यूं तो तेरी महफिल में हमे चाहने वालो की कमी नहीं, पर हम तुझे चाहने में कोई खता करें ये भी तो हमें गवारा नही|

87. यूं तो तेरी महफिल में हमे चाहने वालो की कमी नहीं, पर हम तुझे चाहने में कोई खता करें ये भी तो हमें गवारा नही|

88. नहीं मालूम हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है, बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है|

89. कुछ लम्हे और उसका साथ चाहता था, आँखों में थमी वो बरसात चाहता था| जानता हु बहुत चाहती थी वो, मगर उसकी जुबान से एक बार इज़हार चाहता था|

90. वो लफ्ज बने हिनही जो बयाँ कर सके मुझे कितनी मोहब्बत तुमसे है|

91. गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते|

92. दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा, मुस्कुरा कर जाओगे|

93. प्यार हो जाता है, करता कौन हैं हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान, लेकिन पता तो चले कि हम से प्यार करता कौन हैं|

94. प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी, तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे|

95. ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे|

96. दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है|

97. रब से आपकी खुशीयां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है|

98. हमेँ कहां मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई|

99. सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी, पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है|

100. मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी|

Related Tags: Pyar Shayari in Hindi 2019

Post a Comment

© Whatsapp Latest Status. Design by Fearne. Shared by Themes24x7